Home > बिजनेस > आपका दोस्त-रिश्तेदार बनकर किया जा रहा फ्रॉड, ऐसे बचें

आपका दोस्त-रिश्तेदार बनकर किया जा रहा फ्रॉड, ऐसे बचें

आपका दोस्त-रिश्तेदार बनकर किया जा रहा फ्रॉड, ऐसे बचें

जिस तेजी से वित्तीय लेनदेन...Editor

जिस तेजी से वित्तीय लेनदेन करने के मामले में सुगमता बढ़ रही है, उसी तेजी से इनको लेकर फ्रॉड होने के नये-नये तरीके भी धोखाधड़ी करने वाले अपना रहे हैं. ऐसा ही एक फ्रॉड प‍िछले दिनों सामने आया है, जिसमें कुछ लोग आपका दोस्त-रिश्तेदार बनकर आपको फोन करते हैं और खुद को मुसीबत में फंसा बताते हैं.


ये है तरीका

दरअसल धोखाधड़ी करने वाले आपको अनजान नंबर से कॉल करते हैं. इस दौरान वह आप से ऐसे बात करते हैं, जैसे वह आपको बहुत अच्छे तरीके से जानते हों. वह आपके किसी रिश्तेदार या दोस्त का नाम लेकर आपको विश्वास में ले लेते हैं. इसके बाद वह खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर आपको कुछ पैसे भेजने के लिए कहते हैं. यहां वे लोग पूरा ध्यान रखते हैं कि आपके शक न हो. इसिलए आप से छोटी रकम मांगी जाती है और धीरे-धीरे यह रकम बढ़ती जाती है.

रखें इस बात का ध्यान:

जब भी आपको किसी अनजान नंबर से ऐसा कॉल आए, जिसमें कोई शख्स आपका दोस्त या रिश्तेदार होने की बात कह रहा है और आप से पैसे मांग रहा है, तो सतर्क हो जाएं. अगर आपको सामने वाले की आवाज सुनकर ऐसा भी लग रहा है कि यह आपका ही दोस्त है, इसके बावजूद कन्फर्म करने में बुराई नहीं है.

रहें सतर्क :

कन्फर्म करने के लिए आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के पर्सनल नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल कर के आप पता कर सकते हैं कि जो कॉल किया गया है, वह उन्होंने ही किया है या नहीं. इस स्तर पर सतर्कता बरतने के लिए जो संभव हो, वह कदम जरूर उठाएं.

उठाएं जरूरी कदम:

फिर भी कभी अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है, तो आपको कुछ कदम उठाने जरूरी हैं. फ्रॉड का पता चलते ही सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें. इसके साथ ही अपने बैंक व संबंध‍ित वित्तीय संस्था को भी इसकी जानकारी दे दें. ताकि आपका नुकसान ज्यादा न हो और धोखाधड़ी करने वालों के ख‍िलाफ समय रहते सही एक्शन लिया जा सके.

Tags:    
Share it
Top