Home > बिजनेस > सेंसेक्स में गिरावट का दौर

सेंसेक्स में गिरावट का दौर

सेंसेक्स में गिरावट का दौर

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार से...Editor

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई.हालाँकि कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. इस कारण सेंसेक्स संभल गया और फिर मजबूती की ओर बढ़ा.

मंगलवार को दूसरे कारोबारी दिन को सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 33,197 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 25 अंक की गिरावट के साथ 10,187 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,181.85 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 33,158.6 तक फिसल गया था. लेकिन बाद में सरकारी बैंकों के साथ ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी से बाजार को समर्थन मिलने से बाजार थोड़ा सम्भला. डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 65.08 के स्तर पर खुला.
आपको बता दें कि मंगलवार को सुबह 10 :39 बजे बाजार में फिर गिरावट का दौर शुरू हो गया. सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 33229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 10196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट आ गई. बीएसई 25 अंकों की गिरावट के साथ 33229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 15 अंकों की गिरावट के साथ 10196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल बाजार में उतार -चढ़ाव का दौर चल रहा है.

Tags:    
Share it
Top