Home > बिजनेस > देश में पहली बार चोरी हुई बिटकॉइन, हैकर्स ने इस तरह बनाया निशाना

देश में पहली बार चोरी हुई बिटकॉइन, हैकर्स ने इस तरह बनाया निशाना

देश में पहली बार चोरी हुई बिटकॉइन, हैकर्स ने इस तरह बनाया निशाना

अभी तक आपने यही सुना होगा कि...Editor

अभी तक आपने यही सुना होगा कि क्रिप्टो करेंसी के चोरी होने का डर नहीं होता. लेकिन हैकर्स ने बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म क्वाइनसिक्योर को 19 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कंपनी ने 438 बिटकॉइन के चोरी होने की जानकारी दी है, जिनकी कीमत करीब 19 करोड़ रुपये होती है. यह क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन वॉलेट से चोरी हुए हैं. कंपनी के सीईओ मोहित कालरा ने बताया कि उन्हें शक है कि इस चोरी के पीछे कंपनी के अंदर के ही किसी शख्स का हाथ है. यह क्रिप्टोकरेंसी चोरी होने की सबसे बड़ी वारदात बताई जा रही है.


आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया
दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी की चोरी के बारे में कहा कि क्वाइनसिक्योर नामक क्रिप्टोकरंसी फर्म ने उन्हें इस चोरी के बारे में बताया. इस चोरी के बारे में आईपीसी कि कई धाराओं के साथ ही आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि क्वाइनसिक्योर के देशभर में 2 लाख से अधिक यूजर्स हैं. कंपनी ने पुलिस को बताया कि इस चोरी के बारे में उस समय जानकारी हुई जब सभी वॉलेट को चेक किया जा रहा था.

क्वाइनसिक्योर के 2 लाख यूजर्स
क्वाइनसिक्योर के देशभर में 2 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी को जांच में पता चला कि जिन बिटकॉइन को ऑफलाइन करके रखा गया था, वे सभी बिटकॉइन गायब हुए हैं. बाद में यह भी पता चला कि वॉलेट की प्राइवेट कीज यानी पासवर्ड भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं. क्वाइनसिक्योर ने हैकर्स को ट्रैक करने की कोशिश की लेकिन जिन वॉलेट से चोरी हुई उनके डाटा लॉग को मिटा दिया गया. इस कारण बिटकॉइन को कहां ट्रांसफर किया गया इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला.

क्वाइनसिक्योर की तरफ से गुरुवार को अपने यूजर्स को वेबसाइट पर मैसेज पोस्‍ट कर हैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि कंपनी के सर्वर को सीज कर दिया गया है ताकि हैकिंग के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस ने यह भी बताया कि इस बारे में भी जांच की जा रही है कि क्या और वॉलेट भी इससे प्रभावित हुए हैं. कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Tags:    
Share it
Top