Home > बिजनेस > आईएमएफ ने भारत के आर्थिक सुधारों की तारीफ की

आईएमएफ ने भारत के आर्थिक सुधारों की तारीफ की

आईएमएफ ने भारत के आर्थिक सुधारों की तारीफ की

वाशिंगटन : भले ही देश इन दिनों...Editor

वाशिंगटन : भले ही देश इन दिनों नकद के संकट से गुजर रहा है, लेकिन वैश्विक दृष्टि से देखें तो भारत के कामों की प्रशंसा होने लगी है.बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कहना है कि भारत द्वारा लागू किए गए आर्थिक सुधारों के नतीजे सामने आने लगे हैं.आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक (प्रथम) डेविड लिप्टन ने यह बात विश्व बैंक की ग्रीष्मकालीन बैठक के अवसर पर कही.

आपको बता दें कि इस मौके पर लिप्टन ने कहा कि कई बाधाओं के बावजूद जीएसटी को लागू किए जाने से लोक वित्त का आधार मजबूत तथा सुरक्षित करने में मदद मिली है. यही नहीं बैंकों की समस्याओं से निपटने के लिए हाल ही में उठाए गए कदमों को भी अहम बताया. डिजिटल पहचान तकनीक और अन्य ढांचागत सुधार इनमें शामिल है.
हालाँकि आईएमएफ के उप प्रबंध निदेशक (प्रथम) डेविड लिप्टन ने कहा कि 'निश्चित रूप से अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन भारत ने अब तक जो कदम उठाए हैं उनका लाभ दिख रहा है. भारत के सुधारों के नतीजे अब सामने आ रहे है और इसमें वृद्धि देख सकते हैं .ध्यान रहे कि भारत की वृद्धि दर गत वर्ष 6.7% थी और अब आईएमएफ ने इस वित्त वर्ष में 7.4% रहने और उसके अगले साल 7.8% रहने का अनुमान लगाया है.

Tags:    
Share it
Top