Home > बिजनेस > रुपये में सुधार और क्रूड ऑयल में गिरावट से शेयर बाजार में मजबूती

रुपये में सुधार और क्रूड ऑयल में गिरावट से शेयर बाजार में मजबूती

रुपये में सुधार और क्रूड ऑयल में गिरावट से शेयर बाजार में मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपये में...Editor

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुधार देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.35 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 174.63 अंक चढ़कर 35,486.76 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी 33.15 अंक चढ़कर 10,634.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में एक बार सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा सुधरकर 35,540.49 के स्तर पर पहुंच गया था.

गुरुवार को गिरकर बंद हुआ था बाजार

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 46 पैसे सुधरकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 572.28 अंक यानी 1.59 प्रतिशत गिरकर 35,312.13 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 38.55 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 10,639.70 अंक पर पहुंच गया. इस बीच, प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 72.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 389.78 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

डाउ जोंस में गिरावट

अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.45 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.07 प्रतिशत ऊपर रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक गुरुवार को 79.40 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 24,947.67 अंक पर बंद हुआ.

रुपया में 46 पैसे का सुधार

विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 46 पैसे सुधरकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और विदेशी पूंजी निवेश के चलते रुपये को समर्थन मिला. डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर 70.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला.

Tags:    
Share it
Top