Home > बिजनेस > वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज,

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज,

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज,

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला...Editor

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक लेने जा रही हैं। वित्त मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इलेक्ट्रिक गाढ़ियों पर टैक्स रेट में कटौती का फैसला हो सकता है। ई-वाहनों पर जीएसटी वर्तमान में 12 फीसद है, जिसे कम करके 5 फीसद तक लाया जा सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, आज शुक्रवार को होने जा रही इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। साथ ही मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (anti-profiteering authority) के कार्यकाल को बढ़ाकर नवंबर 2020 तक किया जा सकता है।

यह जीएसटी काउंसिल की 35 वीं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में पहली बैठक है। इस बैठक में राज्यों को सभी सिनेमाघरों के लिए ई-टिकटिंग को अनिवार्य करने के लिए भी कहा जा सकता है।

वहीं जीएसटी काउंसिल लॉटरी पर जीएसटी दर को कम करने पर विचार करेगी। राज्य के वित्त मंत्रियों के 8 सदस्यीय दल की अभी इस बात पर आम सहमति नहीं बना सका है कि लॉटरी पर एक समान टैक्स रेट लागू हो या फिर मौजूदा अंतर कर दर प्रणाली को जारी रखा जाए। वर्तमान में, राज्य द्वारा आयोजित लॉटरी पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है, जबकि राज्य द्वारा अधिकृत लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है।

Share it
Top