Home > बिजनेस > इस बदलाव के साथ आने वाला है 10 रुपए का नया नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग

इस बदलाव के साथ आने वाला है 10 रुपए का नया नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग

इस बदलाव के साथ आने वाला है 10 रुपए का नया नोट, RBI ने शुरू की प्रिंटिंग

देश में बड़ी करेंसी में हुए...Editor

देश में बड़ी करेंसी में हुए बदलाव के बाद अब 10 रुपए का नोट भी बदलने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरीज के तहत 10 रुपए नया नोट जारी करने को तैयार है। यह नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा और इसपर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर बनी होगी। इसके अलावा पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा। नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।


ऑनलाइन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोट के करीब 1 बिलियन पीस तैयार भी कर लिए हैं। पिछले हफ्ते ही सरकार से इसके डिजाइन को अनुमति मिली थी। बता दें कि आखिरी बार 10 रुपए के नोट में साल 2005 में बदलाव किया गया था।
इससे पहले अगस्त 2017 में महात्मा गांधी सीरीज के तहत 50 और 200 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे। इसके बाद से ही सरकार ने नए नोट लाने की प्रक्रिया चला रखी है।

Tags:    
Share it
Top