गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक गिरकर 35,432.39 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 30 अंक की कमजोरी के साथ 10741.10 पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली ओएनजीसी और एमएंडएम के शेयर्स में हुई है। ओएनजीसी का काउंटर 1.90 फीसद की कमजोरी के साथ 159.70 के स्तर पर और और एमएंडएम 2.28 फीसद की गिरावट के साथ 882.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसद और स्मॉलकैप 1.07 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
पीएसयू शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक के शेयर्स में हुई है। बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.94 फीसद), एफएमसीजी (0.66 फीसद), आईटी (0.28 फीसद), मेटल (1.08 फीसद), फार्मा (1.00 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.07 फीसद) और रियल्टी (0.79 फीसद) की गिरावट हुई है।
एमएंडएम रहा टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान में और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आइसीआइसीआइ बैंक और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, एमएंडएम, इंफ्राटेल, डॉ रेड्डी, टाइटन और सनफार्मा के शेयर्स में गिरावट हुई है।