Home > बिजनेस > निफ्टी पहली बार 10600 के पार पहुंचा, सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर खुला

निफ्टी पहली बार 10600 के पार पहुंचा, सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर खुला

निफ्टी पहली बार 10600 के पार पहुंचा, सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई पर खुला

नये साल की शुरुआत धीमी रफ्तार...Editor

नये साल की शुरुआत धीमी रफ्तार के साथ करने के बाद शेयर बाजार ने गति पकड़ ली है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार अपने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला. सोमवार को निफ्टी जहां पहली बार 10600 के पार पहुंचा है. वहीं, सेंसेक्स ने भी ऑलटाइम हाई का आंकड़ा छुआ और 34,216 के स्तर पर खुला.


सोमवार को सेंसेक्स 62 अंकों की तेजी के साथ 34,216 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. निफ्टी में भी 33 अंक की उछाल देखने को मिली और यह 10,592 के नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला. फिलहाल निफ्टी 10607.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेसेक्स फिलहाल 168 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,321.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में फार्मा और बैंक‍िंग शेयरों में तेजी दिख रही है. निफ्टी50 पर सनफार्मा, लुपिन, यसबैंक और गेल के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं. सेंसेक्स में भी फार्मा शेयरों में तेजी बनी हुई है.

पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई स्तर पर खुले थे. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते सुबह भी शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की. बंद होने तक मार्केट में तेजी बनी रही और इससे मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ.

शुक्रवार को निफ्टी 54.05 अंक की बढ़त के साथ 10558.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 184.21 अंक बढ़कर 34,153.85 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

Tags:    
Share it
Top