Home > बिजनेस > शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110-निफ्टी 66 अंक बढ़कर खुला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110-निफ्टी 66 अंक बढ़कर खुला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110-निफ्टी 66 अंक बढ़कर खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत...Editor

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते बुधवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 33,814 के स्तर पर खुला.


वहीं, निफ्टी भी 66 अंक बढ़कर खुला है और यह 10,426 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकों के इंडेक्स में तेजी देखने को म‍िल रही है.

फिलहाल (10.18AM) सेंसेक्स में बढ़त कम हो गई है. यह फिलहाल 33,765.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो यह 7.55 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में दिखी अच्छी खरीदारी

लार्ज कैप शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में खरीददारी देखने को मिल रही है. मिडकैप शेयरों में एलटीआई, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस समेत अन्य कंपनियों के शेयरो में बढ़त दिख रही है.

PNB के शेयर भी संभले

पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाला उजागर होने के बाद पीएनबी के शेयर लगातार गिर रहे थे, लेक‍िन अब इनमें बढ़त आनी शुरू हो गई है. शुरुआती कारोबार में पीएनबी के शेयर बढ़त के साथ खुले. हालांक‍ि फिलहाल इनमें हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल पीएनबी के शेयरों में 0.04 फीसदी की गिरावट दिख रही है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद गिरावट के साथ हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 71.07 अंक की गिरावट के चलते 33,703.59 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 18 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के साथ यह 10,360.40 के स्तर पर बंद हुआ.

मंगलवार को बाजार बंद होने तक पीएनबी के शेयरों में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इससे बैंक का मार्केट कैप 28,270.22 करोड़ पर पहुंच गया. हालांकि निफ्टी50 पर एक्स‍िस बैंक और यस बैंक समेत अन्य कई बैंकों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

Tags:    
Share it
Top