Home > बिजनेस > पेट्रोल-डीजल में पिछले 15 दिनों की सबसे बड़ी कटौती, आगे और गिरेंगी कीमतें

पेट्रोल-डीजल में पिछले 15 दिनों की सबसे बड़ी कटौती, आगे और गिरेंगी कीमतें

पेट्रोल-डीजल में पिछले 15 दिनों की सबसे बड़ी कटौती, आगे और गिरेंगी कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में...Editor

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को बड़ी कटौती हुई. कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों के चलते आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 30-30 पैसे की कटौती हुई. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69 रुपए 26 पैसे और डीजल की कीमत 63 रुपए 32 पैसे पहुंच गई. गुरुवार को कच्चे तेल में 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड के दाम फिसलकर 52 डॉलर तक पहुंच गए थे. हालांकि शुक्रवार को तेल की कीमतों में हल्की रिकवरी हुई लेकिन कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.

पिछले एक साल में सबसे सस्ता पेट्रोल

नए साल से पहले ग्राहकों को सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम 2018 में अब तक सबसे सस्ते हो गए हैं. पेट्रोल की मौजूदा कीमतें पिछले 1 साल में सबसे कम हैं. इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल का दाम 69.97 रुपए था. दिल्ली में डीजल के दाम भी 11 महीने के निचले स्तर पर हैं.

कहां कितने रुपए में पेट्रोल-डीजल

शहर पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली ₹69.26 ₹63.32

मुंबई ₹74.89 ₹66.25

गाजियाबाद ₹69.24 ₹62.71

नोएडा ₹69.37 ₹62.84

कोलकाता ₹71.37 ₹65.07

अहमदाबाद ₹66.75 ₹66.15

भोपाल ₹72.28 ₹64.54

आगे और सस्ता होगा पेट्रोल

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस बात पर निर्भर करती हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें क्या हैं. जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती हैं. जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की गिरती डिमांड और ज्यादा उत्पादन के चलते अभी कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. आगे कुछ दिनों तक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है और उम्मीद है कि इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें दो से तीन रुपए और कम हो सकती हैं.

Share it
Top