Home > बिजनेस > सेंसेक्स 154 अंक टूटकर 38,157 पर बंद, आईटी सेक्टर में जारी रही तेजी

सेंसेक्स 154 अंक टूटकर 38,157 पर बंद, आईटी सेक्टर में जारी रही तेजी

सेंसेक्स 154 अंक टूटकर 38,157 पर बंद, आईटी सेक्टर में जारी रही तेजी

दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे माहौल...Editor

दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे माहौल के साथ आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.60 अंक टूटकर 38,157 पर और एनएसई का निफ्टी 62 अंकों की कमजोरी के साथ 11,519 पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में 9 हरे निशान पर और 41 लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं मिडकैप (3.08 फीसद) और स्मालकैप (2.59 फीसद) की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सिर्फ आईटी सेक्टर्स में रही तेजी: आज दिन के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी लाल निशान में बंद हुए हैं। आज आईटी सेक्टर 2.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.66 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.94 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 2.08 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल में 1.94 फीसद की गिरावट, निप्टी फार्मा में 1.49 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियल्टी में 1.85 फीसद की गिरावट रही।

दिन का हाल: मंगलवार के कारोबार में बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार में तेजी ज्यादा मिनटों तक कायम नहीं रह सकी दिन के 9:30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 41 अंक (0.11 फीसद) टूटकर 38,270 पर और निफ्टी 18 अंक (0.16 फीसद) टूटकर 11,563 पर कारोबार करने लगा।

आज दिन के 9:15 बजे सेंसेक्स 0.39 फीसद की तेजी के साथ 38,460 पर और निफ्टी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 11,588 पर खुला। गौरतलब है कि बीते दिन सेंसेक्स 332 अंक गिरकर 38312 के स्तर पर और निफ्टी 98 अंक गिरकर 11582 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

निफ्टी में शुमार 50 शेयर की बात करें तो इसमें से 17 हरे निशान पर, 32 लाल निशान पर और एक बिना परिवर्तन के कारोबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी के मिडकैप और स्मालकैप दोनों ही इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 0.25 फीसद और स्मालकैप 0.14 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

सिर्फ आईटी में तेजी: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़कर सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो में 0.03 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.20 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी में 0.86 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल में 0.19 फीसद की गिरावट, निफ्टी फॉर्मा में 0.24 फीसद और निफ्टी रियालिटी में 0.07 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

वैश्विक बाजारों का हाल: दिन के सुबह 9 बजे ताइवान के कॉस्पी छोड़कर सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए। 9 बजे जापान का निक्केई 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 22697 पर, चीन का शांघाई 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 2717 पर और हैंगसेंग 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 27706 पर कारोबार कर रहा था। वहीं ताइवान का कॉस्पी 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 2307 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 25964 पर बंद हुआ, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.01 फीसद की तेजी के साथ 2901 पर और नैस्डैक बिना परिवर्तन के 8109 पर बंद हुआ।

Tags:    
Share it
Top