Home > बिजनेस > सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 35264 पर बंद, मेटल शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 35264 पर बंद, मेटल शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 35264 पर बंद, मेटल शेयर्स में हुई मुनाफावसूली

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार...Editor

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक गिरकर 35264 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 57 अंक गिरकर 10657 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बिकवाली एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर्स में हुई है। एनटीपीसी का शेयर्स 3.51 फीसद की गिरावट के साथ 153.85 के स्तर पर और भारती एयरटेल 3.54 फीसद की गिरावट के 367.50 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसद और स्मॉलकैप 0.66 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल (1.79 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (0.51 फीसद), ऑटो (0.40 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.68 फीसद), एफएमसीजी (0.65 फीसद), फार्मा (0.43 फीसद) और रियल्टी (1.36 फीसद) की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

भारती एयरटेल टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इन्फोसिस, एशियनपेंट, टाइटन, यूपीएल और बजाज ऑटो के शेयर्स में हुई है। वहीं, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, हिंडाल्को, अदानीपोर्ट्स और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में गिरावट हुई है।

करीब 1.15 बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 1.15 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक गिरकर 35110 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 102 अंक कमजोर होकर 10612 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयर्स में है। भारती एयरटेल का काउंसर 3.12 फीसद की गिरावट के साथ 369 के स्तर पर और एनटीपीसी 3.89 फीसद की गिरावट के साथ 153.25 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती मिनटों में

भारतीय शेयर बाजार की दबाव में शुरुआत हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 35362 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 18 अंक चढ़कर 10732 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर्स में है। कोल इंडिया का शेयर 1.65 फीसद की गिरावट के साथ 260.05 के स्तर पर और एनटीपीसी 2.16 फीसद की गिरावट के साथ 156 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसद और स्मॉलकैप में 0.12 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 22184 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.13 फीसद की गिरावट के साथ 2815 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.61 फीसद की बढ़त के साथ 28955 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 1.12 फीसद की गिरावट के साथ 2298 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 24271 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 2718 के स्तर पर और नैस्डैक 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 7510 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

FMCG के शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार में कर रहे हैं। बैंक (0.42 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), एफएमसीजी (0.65 फीसद), मेटल (0.22 फीसद), फार्मा (0.16 फीसद), पीएसयू बैंक (0.21 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.39 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

एनटीपीसी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हिंदपेट्रो और टेक महिंद्रा के शेयर्स में हुई है। वहीं, एनटीपीसी, आइशर मोटर्स, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड और ओएनजीसी के शेयर्स में गिरावट है।

Tags:    
Share it
Top