Home > बिजनेस > बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 35,111 पर

बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 35,111 पर

बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 35,111 पर

बुधवार सुबह 12:30 बजे प्रमुख...Editor

बुधवार सुबह 12:30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207 अंकों की तेजी के साथ 35,111 पर और निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 10,661 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं आज आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार ने दबाव के साथ शुरूआत की। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12 अंकों का तेजी के साथ 34,922 पर खुला और इस समय तक निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा था। हालांकि कुछ ही मिनटों में निफ्टी भी हरे निशान पर आ गया। 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 46 अंकों की तेजी के साथ 34,949 पर और निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 10,601 पर कारोबार करते देखे गए। सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर सेंसेक्स 69 अंकों की तेजी के साथ 34,972 पर और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 10,615 पर कारोबार करते देखे गए।

वैश्विक बाजारों का हाल: एशियाई बाजारों की बात करें तो सुबह 9:30 बजे चीन के शांघाई को छोड़कर सभी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए। जापान का निक्केई 0.19 फीसद की तेजी के साथ 22583, चीन का शांघाई 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 3109 और हैंगसेंग 31200 और ताईवान का कोस्पी 2453 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो डाओ जोंस 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 24799 पर और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.07 फीसद की तेजी के साथ 2748 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं नैस्डैक भी 0.41 फीसद की तेजी के साथ 7637.86 पर कारोबार करता देखा गया।

निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 27 हरे निशान में और 23 लाल निशान में कारोबार करते देखे गए। वहीं निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में कोल इंडिया (1.95 फीसद की तेजी), भारतीएयरटेल (1.50 फीसद की तेजी), पावरग्रिड (1.28 फीसद की तेजी), IBULHSGFIN (0.87 फीसद की तेजी) और एचसीएल टेक (0.85 फीसद की तेजी) शुमार रहे। वहीं अगर टॉप लूजर की बात करें तो इसमें टेकएम (2.13 फीसद की गिरावट), एशियन पेंट्स (1.64 फीसद की गिरावट), जील 1.29 फीसद की गिरावट), हिंद पेट्रो (1.27 फीसद की गिरावट) और आईओसी (0.92 फीसद की गिरावट) शुमार रहे।

निफ्टी का मिडकैप हरे निशान पर कारोबार कर रहा हैं, जबकि स्मॉलकैप लाल निशान में है। मिडकैप 0.01 फीसद की तेजी के साथ और स्मॉलकैप 0.24 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आटो 0.13 फीसद की तेजी, निफ्टी फिनांस सर्विस सपाट, निफ्टी एफएमसीजी 0.35 फीसद, निफ्टी आईटी 0.12 फीसद, निफ्टी मैटल 0.58 फीसद, निफ्टी फॉर्मा 0.29 फीसद और निफ्टी रियालिटी 0.25 फीसद पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.05 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है

Tags:    
Share it
Top