Home > बिजनेस > बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 211-निफ्टी 62 अंक बढ़कर खुले

बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 211-निफ्टी 62 अंक बढ़कर खुले

बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 211-निफ्टी 62 अंक बढ़कर खुले

इस कारोबारी हफ्ते के दो दिन...Editor

इस कारोबारी हफ्ते के दो दिन गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 211 अंक बढ‍़कर 33,245 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 62 अंकों की बढ़त के साथ 10,216 के स्तर पर शुरुआत की है.


शुरुआती कारोबार में पिछले दो दिनों से गिरावट देख रहे मेटल और बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भी बढ़त जारी है.

रुपया गिरा

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपये की हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर खुला. यह डॉलर के मुकाबले 64.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बुधवार को ऐसा रहा हाल

बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 33083 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 95.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,154.20 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को एश‍ियाई बाजारों से म‍िले कमजोर संकेतों के चलते घेरलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स ने 38 अंकों की गिरावट के साथ 33,279 के स्तर पर शुरुआत की.

वहीं, निफ्टी में 16 अंकों की गिरावट देखने को म‍िली है और यह 10,233 के स्तर पर खुला. बैंक‍िंग और मेटल शेयरों में कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट का दौर बना हुआ था.

Tags:    
Share it
Top