Home > बिजनेस > सप्ताह के पहले दिन 25 पैसे तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सप्ताह के पहले दिन 25 पैसे तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सप्ताह के पहले दिन 25 पैसे तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

पेट्रोल और डीजल के दाम में...Editor

पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला पांचवें दिन जारी रहा. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के भाव में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, जबकि मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल फिर दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस साल की नई ऊंचाइयों पर हैं. पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 63 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर

दिल्ली ₹71.57 ₹66.80

मुंबई ₹77.20 ₹69.97

कोलकाता ₹73.67 ₹68.59

चेन्नई ₹ 74.32 ₹70.59

नोएडा ₹71.22 ₹65.86

गुरुग्राम ₹71.99 ₹66.20

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.57 रुपये, 73.67 रुपये, 77.20 रुपये और 74.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.80 रुपये और 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

Share it
Top