Home > बिजनेस > एग्जिट पोल के नतीजों से चहका शेयर बाजार, 303 अंक उछलकर 33,550 पर पहुंचा सेंसेक्स

एग्जिट पोल के नतीजों से चहका शेयर बाजार, 303 अंक उछलकर 33,550 पर पहुंचा सेंसेक्स

एग्जिट पोल के नतीजों से चहका शेयर बाजार, 303 अंक उछलकर 33,550 पर पहुंचा सेंसेक्स

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव...Editor

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल्‍स ने शेयर बाजार को भी खुश होने का मौका दे दिया है। शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही ज्यादातर कंपनियों के शेयर में तेजी देखी गई जिसके चलते बीएसई का सेंसेक्‍स 303.45 की बढ़त के साथ 33550.15 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10351.05 के स्तर रहा। वहीं रुपये में 19 पैसे की तेजी देखी गई।

मिडकैप शेयरों में दिखा उछाल
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाटा स्टील 1.5 फीसदी तक उछले। वहीं टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स 0.2 फीसदी तक गिर कर खुले हैं।

मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी एंटरप्राइजेज, एलएंडटी फाइनेंस और गोदरेज इंडस्ट्रीज 2.2 फीसदी तक बढ़त के साथ खुले। हालांकि मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, मैरिको, अपोलो हॉस्पिटल्स और आदित्य बिड़ला फैशन 0.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में निला इंफ्रा, लिबर्टी शूज, वीआईपी क्लोदिंग, वाटरबेस और ग्युफिक बायो 6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, वी बी इंडस्ट्रीज, शैली इंजीनियरिंग, ग्लोबल ऑफशोर और फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल 2 फीसदी तक टूटे हैं।

रुपये में 19 पैसे की बढ़ोतरी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 64.15 के स्तर पर खुला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 64.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 64.35 के स्तर पर खुला था

Tags:    
Share it
Top