Home > बिजनेस > घर बैठे मिलेंगे 50% सस्‍ते फल, ये कंपनी लाई अनोखा बिजनेस मॉडल

घर बैठे मिलेंगे 50% सस्‍ते फल, ये कंपनी लाई अनोखा बिजनेस मॉडल

घर बैठे मिलेंगे 50% सस्‍ते फल, ये कंपनी लाई अनोखा बिजनेस मॉडल

अब अगर आप अहमदाबाद में रहते...Editor

अब अगर आप अहमदाबाद में रहते हैं और ताजे फल खाना चाहते हैं और वह भी किफायती दाम में तो जल्द ही आप इसका लाभ उठा पाएंगे. फार्म 2 डोर (Farm2door) के नाम से एक स्टार्टअप ने वाइब्रेंट समिट में अपना मॉडल पेश किया और कुछ दिनों में वह अहमदाबाद में शुरू भी हो जाएगा. यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल सकेगी.

कितने कार्ट दौड़ेंगे?

कंपनी के को-फाउंडर मौलिक मोकरिया ने बताया कि कुछ दिनों में अहमदाबाद में 25 से अधिक कार्ट दौड़ने लगेंगे. कुछ महीनों बाद यह संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी.

कैसा होगा बिजनेस मॉडल?

मोकरिया ने बताया कि हम किसानों के साथ संयुक्‍त उद्यम लगाएंगे. उनके खेत से ही तुरंत पैकिंग करके फल अहमदाबाद लेकर आएंगे और फल की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्‍यमों से होगी. अगर कोई घर बैठे ही फल मंगवाना चाहता है तो हमारी ऐप के जरिए मिल जाएगा और अगर अपने घर के सामने ही हमारे कार्ट से ऑफलाइन खरीदना चाहें तो भी मिल जाएंगे.

क्या सस्ते मिलेंगे फल?

कंपनी का दावा है कि फल का जो मार्केट रेट है, उसके हिसाब से हमारे फल 40% से 50% तक सस्ते होंगे. हम फल को सीधे किसान से खरीदारी कर मार्केट में बेचेंगे. हमारा कार्ट ऐसे बना हुआ है जिसमें फल लंबे समय तक ताजा रहेगा.

Share it
Top