Home > बिजनेस > शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स में 55 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स में 55 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स में 55 अंक की बढ़त

विदेशी निवेशकों की तरफ से जारी...Editor

विदेशी निवेशकों की तरफ से जारी लिवाली और घरेलू कारणों से गुरुवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला.

कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.10 बजे सेंसेक्स 54.56 अंक की तेजी के साथ 37,806.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 5.8 अंक बढ़कर 11347.50 के स्तर पर पर कारोबार करते देखा गया. हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141.80 अंक चढ़कर 37,893.97 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 33.75 अंक यानी बढ़कर 11,375.45 अंक पर रहा.

बड़ी कंपनियों में यस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.50 प्रतिशत तक मजबूती में रहे. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, टीसीएस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.37 प्रतिशत तक गिर गये. इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216.51 अंक और निफ्टी 40.50 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था.

शुरुआती कारोबार में 24 पैसे गिरा रुपया

कच्चा तेल में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव रहा. हालांकि विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली और घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती से खुलने से रुपये की गिरावट पर लगाम रही. बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर दो महीने के उच्च स्तर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Share it
Top