Home > बिजनेस > ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, 66 डॉलर के पार हुआ कच्चा तेल का दाम

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, 66 डॉलर के पार हुआ कच्चा तेल का दाम

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स, 66 डॉलर के पार हुआ कच्चा तेल का दाम

भारतीय शेयर बाजार में साल के...Editor

भारतीय शेयर बाजार में साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में तेजी का सिलसिला दूसरे दिन भी बना रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर खुलें। बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने पिछले लेवल को तोड़ते हुए 34109.46 का हाई बनाया।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल 34,061.28 था। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक गिरकर 10,522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कच्चे तेल में दिखी तेजी
इस तेजी के बीच ब्रेंट क्रूड में भी बढ़त देखने को मिली। कच्चा तेल प्रति बैरल 66 डॉलर के पार चला गया। इस वजह से आगे चलकर देश में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं।

इन शेयरों में दिखी खरीददारी
मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आरकॉम, वॉकहार्ट फार्मा, डिविस लैब, जिंदल स्टील, टाटा केमिकल्स, बजाज होल्डिंग, 3एम इंडिया, रिलायंस पावर 21.66-1.51 फीसदी तक बढ़े।

रुपये में दिखी तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 64.06 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपया हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 64.08 पर बंद हुआ। हालांकि रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 64.03 के स्तर पर खुला था।

Tags:    
Share it
Top