Home > बिजनेस > बाजार ने बढ़त खोई, सेंसेक्स 76-निफ्टी 41 अंक गिरकर खुला

बाजार ने बढ़त खोई, सेंसेक्स 76-निफ्टी 41 अंक गिरकर खुला

बाजार ने बढ़त खोई, सेंसेक्स 76-निफ्टी 41 अंक गिरकर खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर...Editor

वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार कमजोर हुआ है. बुधवार को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. यह गिरावट लगातार जारी है.


इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 76 अंक गिकर 33,098 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी भी कमजोर हुआ है और इसने 41 अंक गिरकर 10,144 के स्तर पर शुरुआत की है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर 165.52 अंक हो गई है. वहीं, निफ्टी 53.95 अंक की गिरावट के साथ 10,130.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में फाइनेंस और आईटी शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. एनएसई पर बैंक और मेटल समेत सभी इंडेक्स में गिरावट का दौर बना हुआ है.

वहीं, मंगलवार की बात करें, तो दूसरे दिन शेयर बाजार को बैंक‍िंग शेयरों ने सहारा दिया. इसकी बदौलत मंगलवार को बाजार संभला और बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,182 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार की सुबह ट्रेड वॉर की आशंका कम होने के चलते मंगलवार को सेंसेक्स 145.08 अंक बढ़कर 33,211.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,187.40 के स्तर पर खुला. हालांकि तीसरे कारोबारी दिन यह बढ़त कारोबार में नजर नहीं आ रही है. मार्केट में लगातार गिरावट का दौर बना हुआ है.

Tags:    
Share it
Top