Home > बिजनेस > महंगाई 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, आम आदमी परेशान

महंगाई 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, आम आदमी परेशान

महंगाई 8 महीने के उच्चतम स्तर पर, आम आदमी परेशान

पिछले कुछ महीनों में महंगाई...Editor

पिछले कुछ महीनों में महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। नवंबर 2017 में महंगाई दर 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। थोक मूल्य सूचकांक ने डेटा रिलीज किया है जिसके मुताबिक महंगाई 3.93 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। अक्टूबर महीने में यह 3.59 फीसदी पर थी।


बताया जा रहा है कि महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य और पेट्रोलियम उत्पादों के बढ़ते दाम है। अक्टूबर में खाद्य महंगाई 3.23 फीसदी पर थी तो नवंबर में यह बढ़कर 4.10 फीसदी पर पहुंच गई। गुजरे महीनों में सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है।

इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है। पिछले महीने बिजली की कीमत भी काफी बढ़ गई है।
खुदरा महंगाई भी काफी बढ़ गई है। देश में नवंबर के दौरान खुदरा महंगाई 4.88 फीसदी पर पहुंच गई।
केंद्र सरकार को सबसे बड़ा झटका इंडस्ट्री की तरफ से मिला।औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर में कम होकर 2.2 फीसदी रह गई।सितंबर के दौरान देश का औद्योगिक उत्पादन 3.8 फीसदी पर था। वहीं पिछले साल इसी माह में यह 4.2 प्रतिशत थी।

Tags:    
Share it
Top