Home > बिजनेस > फिर बढ़ेगी EMI, RBI बढ़ा सकता है ब्याज दरें!

फिर बढ़ेगी EMI, RBI बढ़ा सकता है ब्याज दरें!

फिर बढ़ेगी EMI, RBI बढ़ा सकता है ब्याज दरें!

आने वाले दिनों में आपको अपनी...Editor

आने वाले दिनों में आपको अपनी ईएमआई के भुगतान के लिए और अधिक खर्च करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अगली समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कच्च तेल की बढ़ती कीमतें और रुपये में कमजोरी की वजह से आरबीआई 3 अक्टूबर को होने वाली बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है।

पिछली दो बैठकों में रेपो रेट में हुई लगातार बढ़ोतरी के बाद यह 6.50 फीसद के स्तर पर बना हुआ है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजकिरण राय जी ने कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रहा इजाफे की वजह से महंगाई के बढ़ने की आशंका है। ऐसे में आरबीआई एहतियाती कदम उठा सकता है। मुझे लगता है कि रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है।'

हालांकि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद अगस्त महीने में महंगाई में कमी आई है। जुलाई में जहां महंगाई दर 4.17 फीसद थी, वह अगस्त में कम होकर 3.69 फीसद हो गई। अगर आरबीआई दरों मं बढ़ोतरी करता है तो यह लगातार तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी होगी।

विशेषज्ञों की माने तो कमजोर रुपये की वजह से आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, 'अभी रुपये के हालात देखकर लगता है कि रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी होगी।'

वैश्विक कारणों से रुपया डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हो चुका है और यह फिलहाल 73 के आस पास बना हुआ है।

एसबीआई ने भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट ईकोरैप में बताया है कि आरबीआई कमजोर रुपये के कारण रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है।

रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है, 'हम दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की संभावना को खारिज करते हैं क्योंकि इससे बाजार में भगदड़ मच सकती है।'

वहीं मॉर्गन स्टैनली ने भी अपनी रिपोर्ट में आरबीआई के दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।

Tags:    
Share it
Top