Home > बिजनेस > बड़ी खुशखबरी, वैष्णो देवी जाने वालों के लिए Railway ने शुरू की 'खास' सुविधा

बड़ी खुशखबरी, वैष्णो देवी जाने वालों के लिए Railway ने शुरू की 'खास' सुविधा

बड़ी खुशखबरी, वैष्णो देवी जाने वालों के लिए Railway ने शुरू की खास सुविधा

अगर आप भी सर्दियों के सुहाने...Editor

अगर आप भी सर्दियों के सुहाने मौसम में वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सर्दियों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ये ट्रेनें दिल्ली जंक्शन/आनंद विहार टर्मिनल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी और कुल 22 फेरे लगाएंगी. आनंद विहार टर्मिनल और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 04610/04609 और 04401/04402 का परिचालन किया जाएगा.

साप्ताहिक स्पेशल कुल 8 फेरे लगाएगी

गाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन - श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल कुल 8 फेरे लगाएगी. रेलगाड़ी संख्या 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को (04 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 9.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04609 दिल्ली जंक्श्न- श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को (04 फेरे) दिल्ली जंक्शन से शाम 06.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शन - श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल - श्री माता वैष्णो देवी कटरा- आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 14 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 04401 आनंद विहार टर्मिनल- श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को (07 फेरे) को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 2.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को (07 फेरे) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, वातानुकूलित 2 टीयर और वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और ग़ाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Share it
Top