Home > बिजनेस > हफ्ते के पहले दिन Railway ने रद्द की 199 रेलगाड़ियां

हफ्ते के पहले दिन Railway ने रद्द की 199 रेलगाड़ियां

हफ्ते के पहले दिन Railway ने रद्द की 199 रेलगाड़ियां

इंडियन रेलवे (Indian Railway)...Editor

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 199 ट्रेनों को रद्द कर दिया. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें सबसे ज्यादा पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं. इसके अलावा रेलवे की ओर से कुछ मेल और कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी रद्द करने का फैसला लिया गया है. देशभर में रेलवे के विभिन्न जोन में चल रही मरम्मत के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इन गाड़ियों को रद्द किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की सूची जारी की गई है.

रेलगाड़ियों के संबंध में यहां मिलेगी जानकारी

रेलवे की ओर से जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है. वहीं स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिये भी यात्रियों को रद्द गाड़ियों की सूचना दी जा रही है. 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी रद्द हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय - समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.

Tags:    
Share it
Top