Home > बिजनेस > 125 साल के इतिहास में कोका कोला पहली बार लेकर आ रही है अल्कोहॉलिक ड्रिंक

125 साल के इतिहास में कोका कोला पहली बार लेकर आ रही है अल्कोहॉलिक ड्रिंक

125 साल के इतिहास में कोका कोला पहली बार लेकर आ रही है अल्कोहॉलिक ड्रिंक

अपने 125 सालों के इतिहास में...Editor

अपने 125 सालों के इतिहास में कोल्डड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला पहली बार एक अल्कोहॉलिक ड्रिंक मार्केट में जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी सबसे पहले इस ड्रिंक को जापान में लॉन्च करेगी।

3 से 8 फीसदी होगा अल्कोहॉल
कोका कोला ने कहा है कि इस ड्रिंक में 3 से 8 फीसदी के बीच अल्कोहॉल होगा। जापान में अगर कंपनी का ये प्रोडक्ट सफल होता है तो इसको अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

बीयर जैसा होगा स्वाद
कंपनी ने कहा है कि इस ड्रिंक का स्वाद बीयर जैसा होगा। कोका कोला के जापान इकाई के अध्यक्ष जॉर्ज गार्डुनो ने कहा कि पहली बार हम लोग कम या हल्के अल्कोहॉल के क्षेत्र में उतर रहे हैं। गार्डुनो ने कहा कि यह कोका-कोला के इतिहास में अपने आप में अनूठा है।

इन फ्लेवर में मिलेगा यह ड्रिंक
कोका कोला इस ड्रिंक को अंगूर, स्ट्राबैरी, कीवी और व्हाइट पीच फ्लेवर में उतारेगी। यह ड्रिंक कैन में मिलेगा। कंपनी ने इस ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा कम रखने का फैसला लिया है। गार्डूनो ने कहा कि कुछ कारणों के करके ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।

महिलाओं पर है टारगेट
कोका कोला ने यह ड्रिंक महिलाओं को टारगेट करके निकालने जा रही है। जापान में बीयर नहीं पीने वाली महिलाओं के बीच इस तरह का ड्रिंक काफी लोकप्रिय है।

Tags:    
Share it
Top