Home > बिजनेस > 500/2000 के नोटों को लेकर सामने आया एक ऐसा सच, आपकी टेंशन बढ़ जाएगी

500/2000 के नोटों को लेकर सामने आया एक ऐसा सच, आपकी टेंशन बढ़ जाएगी

500/2000 के नोटों को लेकर सामने आया एक ऐसा सच, आपकी टेंशन बढ़ जाएगी

500 और 2000 के नए नोटों को...Editor

500 और 2000 के नए नोटों को लेकर एक ऐसा सच सामने आया है, जिसे जानकर आपकी टेंशन बढ़ जाएगी तो खबर पढ़ें और संभल कर रहें।


दरअसल पाकिस्तान नकली भारतीय नोट छापकर उसे देश में भेजने के नापाक काम में जुटा हुआ है। दिसंबर 2016 में भारत में अचानक नोटबंदी के बाद पाकिस्तान में नकली नोट छापने का काम कुछ माह के लिए ठप हो गया था। लेकिन अब पाकिस्तान फिर से मुल्तान और लाहौर में नकली भारतीय नोट छाप रहा है, जिसे वह भारत के बाजारों में उतारने की फिराक में है।
भारत की अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने यह इनपुट पाकिस्तान बार्डर पर तैनात सेना और अर्द्धसैनिक बलों की खुफिया एजेंसियों को दिया है। इस इनपुट के बाद बार्डर पर तैनात आर्मी, बीएसएफ और अन्य अर्द्धसैनिक बल पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने अपने खुफिया नेटवर्कको और मजबूत करने कवायद भी शुरू कर दी है।

नोटबंदी से बेचैन था पाक और आतंकी संगठन
दरअसल, भारत में 8 दिसंबर 2016 से पुराने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए । इस फैसले से सबसे ज्यादा खलबली पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकी संगठनों में हुई। पाकिस्तान से बड़ी तादाद में 500 और 1000 के नकली नोट छापकर भारत भेजे जाते थे। आतंकी संगठन भी घाटी में युवाओं को बरगलाने के लिए इसी करेंसी का इस्तेमाल करते थे। मगर नोटबंदी ने उनके मंसूबों को करारी चोट दी।
अब 500 और 2000 के नकली नोट छाप रहा
लेकिन अब 'रॉ' ने ये इनपुट जुटाया है कि पाकिस्तान अब भारतीय 500 और 2000 के नए नोट की नकल तैयार करने में जुटा हुआ है। ये नकली नोट पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में प्रिंट किए जा रहे हैं। बीएसएफ के एक आला अफसर ने बताया कि 'रॉ' का इनपुट बीएसएफ को मिल चुका है और बीएसएफ ने इस बाबत अपने नेटवर्कऔर मजबूत करते हुए सतर्कता भी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि उतर भारत में कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान बार्डर पर सबसे ज्यादा बीएसएफ ही तैनात है।

नशे के पैकेट में लिपटकर आते हैं नोट
इन नकली नोटों को पाकिस्तान नशे के साथ भारत में भेजता है। बीएसएफ के अफसर ने बताया कि पंजाब और आसपास के राज्यों में ये काम नशा तस्कर करते हैं। पाकिस्तान की ओर से नशा तस्कर नशे केसाथ ही हजारों के नकली नोट का बंडल बनाते हैं और फिर उसे विभिन्न तरीकों से भारत भेजते हैं। वर्ष 2015 में ऐसे मामले पकड़ में आए थे।
नेपाल बार्डर पर भी अलर्ट
'रॉ' ने उत्तर भारत में नेपाल बार्डर पर भी अलर्ट रहने को कहा है। सेना के एक अफसर के अनुसार पाकिस्तान नकली नोट भारत में भेजने के लिए नेपाल रास्ते का भी सहारा लेता है। इसलिए वहां भी चौकसी कड़ी करना जरूरी है।

Tags:    
Share it
Top