Home > बिजनेस > CMD माधवन ने कहा, HAL ने 2017-18 में किया अब तक का रिकॉर्ड कारोबार

CMD माधवन ने कहा, HAL ने 2017-18 में किया अब तक का रिकॉर्ड कारोबार

CMD माधवन ने कहा, HAL ने 2017-18 में किया अब तक का रिकॉर्ड कारोबार

हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड...Editor

हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद एचएएल ने राजस्व और मुनाफे में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है. अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर माधवन ने बेंगलुरू में एक बयान में कहा, "हमने पिछले साल के 17,60,379 लाख रुपये के कारोबार के मुकाबले 2017-18 वित्तीय वर्ष में 18,28,386 लाख रुपये का सबसे ज्यादा कारोबार दर्ज किया है."

एचएएल ने शुक्रवार को अपनी लिस्टिंग के बाद शेयरधारकों की 55 वीं वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की थी. कर से पहले लाभ पिछले वर्ष 3,58,258 लाख रुपये के मुकाबले 3,32,284 लाख रुपये था, माधवन ने कहा कि वित्त वर्ष के लिए कर (पीएटी) के बाद लाभ 2,07,041 लाख रुपये है. एचएएल ने इस वर्ष सु -30 एमकेआई, एलसीए तेजस को कवर करने वाले 40 विमान और हेलीकॉप्टरों का उत्पादन किया है.

इसके अलावा, एचएएल ने 105 नए इंजनों का उत्पादन किया, 220 विमान, हेलीकॉप्टर और 550 इंजनों कि मरम्मत भी की. साथ ही इस अवधि के दौरान अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए 146 नए एयरो-स्ट्रक्चर तैयार किए गए थे. आपको बता दें कि एचएएल हाल ही में राफेल मुद्दे से अधिक चर्चा में आ गई थी, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने राफेल सौदे में एचएएल को भागीदार न बनाकर, अपने उद्योगपति मित्र अनिल अम्बानी की नवोदित कंपनी रिलायंस डिफेन्स को इसमें साझेदार बनाया है, साथ ही विपक्ष ने केंद्र पर डील में घोटाला करने का आरोप भी लगाया था.

Tags:    
Share it
Top