Home > बिजनेस > SBI खाताधारक सावधान! बैंक की इस चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान तो झेलना पड़ेगा नुकसान

SBI खाताधारक सावधान! बैंक की इस चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान तो झेलना पड़ेगा नुकसान

SBI खाताधारक सावधान! बैंक की इस चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान तो झेलना पड़ेगा नुकसान

SBI बैंक में अगर आपका खाता है...Editor

SBI बैंक में अगर आपका खाता है तो यह खबर ध्यान से पढ़ लें। एसबीआई की ओर से चेतावनी दी गई है। नजरअंदाज किया तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

आपके डेबिट कार्ड का पासवर्ड आसानी से कोई भी बदल सकता है। इसी संबंध में है SBI की यह चेतावनी।
जी हां, एसबीआई ने अपने लगभग 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी जारी की है। एसबीआई ने अपने डेबिट कार्ड होल्डर से कहा है कि वे अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर न करें।
क्योंकि जब आप अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करते हैं तो सिक्योरिटी क्वेश्चन में मां का सरनेम या आपका पैट नेम देते हैं।
ऐसे में आपको ये नाम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इससे कोई आपका पासवर्ड चेंज कर आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
एसबीआई के देहरादून के अधिकारियों के मुताबिक, हैकर और फ्रॉड से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड गोपनीय रखें। हमेशा स्ट्रॉग पासवर्ड रखें। क्योंकि सरल पासवर्ड हैकर आसानी से क्रैक कर लेते हैं। इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने हाल में लोकसभा में यह जानकारी दी कि 2016-17 में बैंकों ने फ्रॉड के मामलों में लगभग 17,000 करोड़ रुपए गवाएं हैं। वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक की फ्रॉड मॉनीटरिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है।

Tags:    
Share it
Top