Home > बिजनेस > SBI ग्राहकों के लिए बड़ीखबर, आज बंद हो जाएंगी बैंक की ये सर्विसेज

SBI ग्राहकों के लिए बड़ीखबर, आज बंद हो जाएंगी बैंक की ये सर्विसेज

SBI ग्राहकों के लिए बड़ीखबर, आज बंद हो जाएंगी बैंक की ये सर्विसेज

अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ...Editor

अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आपको एसबीआई की तरफ से किए जाने वाले बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए बैंक की तरफ से नेट बैंकिंग, फिक्सड डिपाजिट रेट, EMV चिप डेबिट कार्ड और पेंशन लोन ऑफर जैसी सुविधाओं में बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक की तरफ से अपनी कुछ सर्विस को बंद किया जा रहा है. ऐसे में कुछ सर्विसेज 30 नवंबर से ही बंद हो जाएंगी. 1 दिसंबर से आप बैंक की 4 सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आगे पढ़िए कल से क्या-क्या बदल जाएगा.

SBI Buddy हो जाएगा पुराने दिनों की बात

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिये ग्राहकों को बताया है कि बैंक की तरफ से अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को 30 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में 1 दिसंबर से आपकी एसबीआई बडी में कुछ नहीं कर पाएंगे. बैंक के अनुसार इस वॉलेट की सेवा को पहले ही बंद किया जा चुका है. लेकिन जिन ग्राहकों के पैसे इस वॉलेट में पड़े हैं वो अपने पैसे 30 नवंबर तक निकाल सकते हैं. बैंक की तरफ से पहले ही एसबीआई बडी के विकल्प YONO को करीब एक साल पहले लॉन्च किया जा चुका है.

बंद हो जाएगी नेट बैंकिंग

अगर आपने अभी तक भी अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो बैंक की तरफ से आपकी नेट बैंकिंग की सुविधा 1 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी. यानी ऐसे कस्टमर के लिए 30 नवंबर को नेट बैंकिंग यूज करने का आखिरी दिन है. इस बारे में बैंक की तरफ से पिछले काफी समय से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है.

जीवन प्रमाणपत्र जमा करने का आखिरी मौका

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य रिटायर्ड हैं और उनकी पेंशन SBI की किसी भी शाखा में आती है तो आपको 30 नवंबर तक उनका लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना जरूरी है. बैंक ने सभी पेंशनर्स को जानकारी दी है कि वे 30 नवंबर 2018 तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करवा दें. ऐसा नहीं करने पर उनकी पेंशन रुक सकती है.

पेंशन लोन की सुविधा हो जाएगी खत्म

एसबीआई की तरफ से पेंशनर्स के लिए फेस्टिव सीजन में लोन देने की सुविधा शुरू की गई थी. यह ऑफर उन्हीं के लिए है जिनकी पेंशन एसबीआई की किसी भी ब्रांच में आती है. इस स्कीम के तहत लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फी के मिल रहा है. बैंक के अनुसार 76 साल से कम उम्र वाले केंद्रीय, राजकीय और सेना से रिटायर होने वाले पेंशनभोगियों के लिए इस ऑफर की शुरुआत की गई है जो 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा.

Tags:    
Share it
Top