Home > बिजनेस > SBI की इस स्कीम में पैसा लगाएं, बस 8 रुपये का खर्च और ताउम्र की टेंशन खत्म

SBI की इस स्कीम में पैसा लगाएं, बस 8 रुपये का खर्च और ताउम्र की टेंशन खत्म

SBI की इस स्कीम में पैसा लगाएं, बस 8 रुपये का खर्च और ताउम्र की टेंशन खत्म

एसबीआई में अकाउंट खुलवा रखा है...Editor

एसबीआई में अकाउंट खुलवा रखा है तो बैंक की इस स्कीम में पैसा लगाएं। हर रोज बस 8 रुपये का खर्चा होगा और जिंदगी भर की टेंशन खत्म हो जाएगी।

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में यह प्लान शुरू किया गया है। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इसमें आपको मात्र 8 रुपये हर रोज देने होंगे। यह प्लान 36 गंभीर बीमारियों को कवर करता है। साथ ही लाइफ कवर भी देता है।

यह प्लान जिन बीमारियों को कवर करता है, जिसमें हार्ट स्ट्रोक, कैंसर जैसी बीमारियां शामिल हैं। प्लान 10 साल, 15 साल, 20 साल, 25 साल या 30 सालों के लिए लिया जा सकता है।

पूरे प्लान के दौरान प्रीमियम एक ही होगा। प्रीमियम भी मासिक, तीमाही, छमाही या वार्षिक जमा किया जा सकता है। उम्र बढ़ने के साथ प्लान को बदलवा सकते हैं, इनकम टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा।

इस प्लान को लेने के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए। 18 साल का व्यक्ति 10 साल के लिए प्लान लेता है तो पॉलिसी 28 साल में मैच्योर होगी।

65 साल का व्यक्ति 10 साल के लिए पॉलिसी लेता है तो वह 75 साल में मैच्योर होगी। इस पॉलिसी में मिनिमम प्रीमियम 3 हजार रुपए साल है। मैक्सिमम प्रीमियम 9.30 लाख वार्षिक है।

Tags:    
Share it
Top