Home > बिजनेस > UCO बैंक ने भी नीरव मोदी को दिए 2,636 करोड़ रुपये, SWIFT नियम के तहत हॉन्ग कॉन्ग में हुआ लेनदेन

UCO बैंक ने भी नीरव मोदी को दिए 2,636 करोड़ रुपये, SWIFT नियम के तहत हॉन्ग कॉन्ग में हुआ लेनदेन

UCO बैंक ने भी नीरव मोदी को दिए 2,636 करोड़ रुपये, SWIFT नियम के तहत हॉन्ग कॉन्ग में हुआ लेनदेन

सरकारी बैंक यूको ने शनिवार को...Editor

सरकारी बैंक यूको ने शनिवार को स्वीकार किया कि नीरव मोदी और उसके सहयोगियों को 2636 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने लेटर ऑफ क्रेडिट का भुगतान पीएनबी द्वारा स्विफ्ट संदेश मिलने के बाद हांगकांग स्थित शाखा में किया। उसे विश्वास है कि यह रकम पीएनबी उसे चुका देगा। इलाहाबाद बैंक ने 2000 करोड़ जबकि एसबीआई ने 1360 करोड़ रुपये एलओयू के आधार पर नीरव की कंपनियों को दिए थे।

Tags:    
Share it
Top