इलाहाबाद: बाल-बाल बचीं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं

इलाहाबाद में हुए सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल घायल हो गईं। यह हादसा इलाहाबाद के कोरवां गांव में हुआ। वह कोरांव के गजनी गांव सभा में पीएन सिंह के यहां जा रही थीं। अनुप्रिया को सर में चोट आयी हैं।
आपको बता दें कि यह हादसा अनुप्रिया के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से हुआ। इलाहाबाद अपना पार्टी के शहर अध्यक्ष आनंद ओझा ने बताया कि वह बिना प्रोटोकाल के निकली थीं। उनके साथ केवल दो-तीन लोग ही थे। हालांकि उन्हें मामूली चोटे आयी हैं।
Tags:
Next Story