Home > मुख्य समाचार > पाक की नई चाल, नए वीडियो में जाधव से बुलवाया- मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया

पाक की नई चाल, नए वीडियो में जाधव से बुलवाया- मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया

पाक की नई चाल, नए वीडियो में जाधव से बुलवाया- मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की...Editor

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से इस्लामाबाद में हुई मुलाकात के दौरान जो हरकत हुई, उससे पूरी दुनिया में पाक का नाम बदनाम हो रहा है। दूसरी ओर अमेरिका ने भी पाकिस्तान के‌ खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया है। अब पाक छवि सुधारने और डैमेज कंट्रोल की कवायदा में जुट गया है।

इसी के तहत पाकिस्तान की ओर से एक नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कुलभूषण जाधव से यह कहलाया है कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किये गये वीडियो में जाधव से यह कहलावाया गया है कि भारतीय अधिकारियों ने उनके परिवार को मुलाकात से पहले डराया धमकाया था।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर 2017 को जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से कराई गई थी। इस मुलाकात से पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनके कपड़े बदलवाए थे और जूते-चप्पल भी जांच के नाम पर अपने पास रख लिये थे।
पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय मीडिया द्वारा इस मुलाकात को जबरदस्ती तूल दिया गया था, जबकि मानवीय आधार पर जाधव को परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी।
पढ़ें: भारत की आपत्ति पर बोला पाक- जाधव की पत्नी की जूतियों में था संदिग्ध सामान, जांच जारी
वी‌डियो में जाधव ने यह कहा
नए वीडियो में कुलभूषण ने कहा है कि वो भारतीय नौसेना के कमीशंड अधिकारी हैं और अभी भी सेवा में हैं। उन्होंने कहा कि मुलाकात के वक्त उनकी मां और पत्नी काफी डरी हुई थीं और उनकी आंखों में खौफ झलक रहा था। इसके लिए उन्होंने भारतीय अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है।
परिवार से मुलाकात करवाने के लिए उन्होंने पाकिस्‍तान का शुक्रिया किया है और कहा कि उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या बुरा व्यवहार नहीं देखना पड़ा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी डॉक्टर मुहम्मद फैसल ने कहा कि यह भारत द्वारा 192 श्रद्धालुओं को ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया जाने के लिए वीजा न देना काफी दुखद है।

Tags:    
Share it
Top