Home > मुख्य समाचार > आर्मी डे पर बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया- हमें मजबूर किया तो मजबूत कार्रवाई करेंगे

आर्मी डे पर बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया- हमें मजबूर किया तो मजबूत कार्रवाई करेंगे

आर्मी डे पर बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया- हमें मजबूर किया तो मजबूत कार्रवाई करेंगे

भारतीय सेना के 70वें आर्मी डे...Editor

भारतीय सेना के 70वें आर्मी डे पर जनरल बिपिन रावत ने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने इशारों में पाकिस्तान को चेताया और कहा कि अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। रावत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


रावत ने कहा कि घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए पाकिस्तान की ओर से मदद मिलती है, इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है और जरूरत पढ़ी तो हर संभव कदम उठाया जाएगा।

रावत ने कहा कि आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए कई चरणों में सेना को आधुनिक करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। लड़ाई की क्षमता में बढ़ावा से लेकर हवाई निगरानी भी बढ़ाई जा रही है। इससे पहले भारतीय सेना दिवस के मौके पर सेना के थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा और वायुसेना वीएम धनौआ ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानें क्यों मनाया जाता है आर्मी डे

आर्मी डे मनाने की परंपरा साल 1949 में सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में शुरू की गई थी। तब से हर साल सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस मौके पर आयोजित होने वाली परेड का मकसद दुनिया को अपनी ताकत से रुबरु करवाना और साथ ही युवाओं को प्रेरित करना होता है।

Tags:    
Share it
Top