Home > मुख्य समाचार > ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का शोरूम वाराणसी में शीघ्र खोलने के वचन के साथ 'इनाया' ज्वेलरी एग्जीबिशन का समापन

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का शोरूम वाराणसी में शीघ्र खोलने के वचन के साथ 'इनाया' ज्वेलरी एग्जीबिशन का समापन

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का शोरूम वाराणसी में शीघ्र खोलने के वचन के साथ इनाया ज्वेलरी एग्जीबिशन का समापन

- तीन दिवसीय एग्जीबिशन के...Public Khabar

- तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान समाज के विभिन वर्गों ने किया अवलोकन

- सभी ने एकमत से रखी मांग वाराणसी में शीघ्र खुले ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का शोरूम


वाराणसी, 29 मई, 2022: ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की ज्वेलरी एग्जीबिशन 'इनाया' के तीसरे व अंतिम दिन बड़ी संख्या में पहुंचकर काशीवासियों ने आभूषणों का संग्रह देखा और मनपसंद गहनों की खरीदारी की। यह तीन दिवसीय एग्जिबिशन होटल ताज गंगेज, वाराणसी में आयोजित हुई। इस एग्जीबिशन के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में षष्ठपीठाधीश्वर 108 श्री श्याममनोहर जी महाराज के साथ षष्ठपीठ युवराज प्रियेन्दु बावा महोदय, षष्ठपीठ श्री गोपाल मंदिर चौखम्बा, वाराणसी उपस्थित रहे।


पूजनीय षष्ठपीठाधीश्वर 108 श्री श्याममनोहर जी महाराज ने काशी में शीघ्र ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स का प्रतिष्ठान खुलने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आभूषण न केवल धन, वैभव व लक्ष्मी का प्रतीक हैं, बल्कि सदियों पुरानी हमारी परंपरा का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तीसरी पीढ़ी आधुनिकता के समायोजन के साथ परम्परा का निर्वहन बखूबी कर रही है। यह सही मायनों में दशकों से कायम लोगो के विश्वास का प्रतीक है।


इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में कस्टमर्स ने पारंपरिक ज्वेलरी के साथ डिज़ाइनर ज्वेलरी, पोलकी, हीरे, सोने के एंटीक डिजाईन वाले जड़ाऊ और मनमोहक कुंदन आभूषणों के वैभवशाली, कलात्मक व अनूठे संग्रह को देखा व अपने पसंदीदा आभूषणों को खरीदा भी। एग्जीबिशन के माध्यम से ग्राहकों को नए-नए मनमोहक एवं आकर्षक जेवरों का संग्रह देखने को मिला जो ऐश्प्रा के कुशल कारीगरों द्वारा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए काफी बारीकी से डिज़ाइन किए जाते हैं।वाराणसी निवासियों द्वारा प्रदर्शनी में दिखाई गई रुचि के चलते तीनों दिन, ग्राहकों की भीड़ से एग्जीबिशन में रौनक छाई रही।


प्रदर्शनी में आने वाले सभी दर्शकों ने ऐश्प्रा के अनूठे, अद्वितीय, उत्कृष्ट और मौलिक डिजाइन के पारम्परिक व आधुनिक आभूषणों की दिल खोलकर प्रशंसा की और विशेष छूट का खरीदारी में लाभ लिया। सभी ने ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर श्री सौमित्र सराफ से सांस्कृतिक व धर्मनगरी काशी में शीघ्र भव्य शोरूम खोलने का आग्रह किया।

श्री सौमित्र सराफ ने बताया कि पूर्वांचल के प्रमुख शहर गोरखपुर से वर्ष 1940 में अपना सफर शुरू कर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के माध्यम से तीसरी पीढ़ी इस समृद्ध परम्परा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अपने विशिष्ट व विशाल संग्रह के साथ ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स अपनी उपस्थिति वाराणसी व आसपास के शहरों में दर्ज करायेगा। उन्होंने इन तीन दिनों में काशी की जनता द्वारा दिए जा रहे अभूतपूर्व स्नेह, समर्थन व प्रोत्साहन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Share it
Top