Home > मुख्य समाचार > सचिव ग्रामीण विकास ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

सचिव ग्रामीण विकास ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

सचिव ग्रामीण विकास ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

-- गरथौली गांव में मंडी समिति...Anonymous

-- गरथौली गांव में मंडी समिति द्वारा बनाए गए भवनों का किया निरीक्षण

चौबेपुर (वाराणसी). सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार नागेंद्र नाथ सिन्हा ने चोलापुर विकास खंड के छीतमपुर गांव में रविवार दोपहर पहुंच कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने 5 आवासों का निरीक्षण किया। तथा लाभार्थिय निशा से जानकारी ली की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकान की प्रथम व दूसरी किस्त जारी हो चुकी हैं। उस पर निशा ने कहा हा जारी हो चुकी है। जब निशा से पूछा गया कि आपके पति कहां है तो उन्होंने कहा कि पति हमारे बीमार रहते हैं पैसा नहीं है इलाज नहीं हो पा रहा है तो सिन्हा ने तुरंत सीकेट्री को निर्देशित किया कि निशा देवी का आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाया जाए। तथा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा के तहत काम कर लोगों को काम जॉब उपलब्ध करवाया जाए।गरथौली गांव में बने मंडी समिति के भवन,विवाह घर व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।सब्जी के स्टाल पर जाकर सब्जी का रेट भी पूछा।इस दौरान सीडीओ अभिषेक गोयल ने कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

इसी तरह सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार ने गांव उगापुर में अमृत सरोवर कार्य का जायजा लिया।

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर के कार्यों का जायजा लेने के लिए अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार नागेंद्र नाथ सिन्हा ने वाराणसी के सीडीओ के साथ चौबेपुर क्षेत्र के उगापुर गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर पीपल के पेड़ का पौधारोपण किया।

चोलापुर ब्लाक के गांव उगापुर में नागेंद्र नाथ सिन्हा ने अमृत सरोवर योजना के तहत किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल संरक्षण के प्रयासों को धरातल पर उतारकर जल्द पूरा कराया जाए। अपर मुख्य सचिव ग्रामीण द्वारा अमृत सरोवर पर किए जा रहे कार्य को लेकर ग्राम प्रधान रामसूरत यादव की प्रशंसा की गई। इस दौरान उन्होंने गांव में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर बलदाऊ यादव भीम यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट: प्रीति सेठ)

Share it
Top