Home > मुख्य समाचार > गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल का असर बाजार पर, कभी चढ़ा तो कभी उतरता दिखा

गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल का असर बाजार पर, कभी चढ़ा तो कभी उतरता दिखा

गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल का असर बाजार पर, कभी चढ़ा तो कभी उतरता दिखा

गुजरात चुनाव एक्जिट पोल को...Editor

गुजरात चुनाव एक्जिट पोल को देखते हुए शेयर बाजार में गुरुवार को काफी उतार चढ़ाव देखने के मिला। गुजरात विधान सभा चुनाव के नतीजे भले ही 18 दिसंबर को आएगा लेकिन उससे पहले ही बाजार में नई उर्जा का संचार देखा गया। शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 117 अंक चढ़ गया वहीं निफ्टी भी 10,200 अंक को पार कर गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 116.70 अंक यानी 0.35% बढ़कर 33,169.74 अंक पर खुला है। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 402.75 अंक की गिरावट देखी गई। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 37.70 अंक यानी 0.36% सुधरकर 10,230.65 अंक पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार, गुजरात चुनावों का आज अंतिम दिन होने पर एक्जिट पोल से पहले बाजार में पोजीटिव असर देखने को मिलता रहा।

वहीं दोपहर 1.30 बजे सेंसेक्स 20 प्वाइंट ऊपर चढ़ा और करीब 33,071 पहुंच गया जबकि निफ्टी फ्लैट 10,193 पर ही रहा। मोटे तौर पर बाजार बंद होने तक एनएसई निफ्टी 0.23 फीसदी गिरकर 10,170.22 पर रहा जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.22 फीसदी गिरकर 32.981.1 पर बंद हुआ।
बाजार के उतार चढ़ाव पर मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल का असर बाजार पर भी देखने को मिला और निवेशक

Tags:    
Share it
Top