Home > मुख्य समाचार > बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, शाह को दिया जीत का श्रेय

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, शाह को दिया जीत का श्रेय

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान भावुक हुए पीएम मोदी, शाह को दिया जीत का श्रेय

बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग...Editor

बीजेपी की संसदीय दल की मीटिंग खत्म हो चुकी है। मीटिंग में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत का श्रेय अमित शाह को जाता है। वह अपने संबोधन में जीत के जिक्र के दौरान भावुक भी हो गए। पीएम ने सांसदों को जनता से संवाद जारी रखने की सलाह दी।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विपक्ष के द्वारा हमारी साख पर उठाये गए सवालों से अपने ध्यान को न भटकने दें। विपक्ष के निचले स्तर पर दिए कमेंट से वो निराश न हों।
हालांकि कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज की मीटिंग के दौरान तबियत बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद जहां भाजपा में जश्न का माहौल है वहीं एक उलझन भी खड़ी हो गई है।
हिमाचल और गुजरात में भाजपा को खुलकर वोट करने वाली जनता ने इस बार उसके ‌सामने एक पेंच भी फंसा दिया है जिसका हल निकालना अब पार्टी के लिए टेढी खीर हो गया है। ये पेंच है दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर।
हालांकि दोनों ही राज्यों में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान चुनाव से पहले ही कर दिया था लेकिन चुनावों परिणामों ने दोनों ही जगह सारे समीकरण उलझा दिए हैं। हिमाचल में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्‍ता में लौटी है तो वहां मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल अत्प्रत्यशित रूप से अपनी सीट गंवा बैठे हैं, जबकि मोदी के गृह राज्य गुजरात में भाजपा जैसे तैसे सत्ता में तो लौटी है लेकिन वहां जीत का अंतर काफी कम होने से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कुर्सी दांव पर लग गई है।यही कारण है कि चुनाव परिणाम आते ही दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर खुशफुसाहट शुरू हो चुकी है।

Tags:    
Share it
Top