Home > मुख्य समाचार > नेतन्याहू आज पत्नी संग ताजमहल का करेंगे दीदार, आगवानी के लिए आगरा पहुंचे योगी

नेतन्याहू आज पत्नी संग ताजमहल का करेंगे दीदार, आगवानी के लिए आगरा पहुंचे योगी

नेतन्याहू आज पत्नी संग ताजमहल का करेंगे दीदार, आगवानी के लिए आगरा पहुंचे योगी

इस्राइल के प्रधानमंत्री...Editor

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। सोमवार को खेरिया हवाई अड्डे से उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया है। इजराइल के पीएम आज ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं।


नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 16 जनवरी को सुबह 11 बजे आगरा पहुंचेंगे। इजराइली पीएम अपनी पत्नी सारा और सहयोगियों के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।

वे लगभग एक घंटा ताजमहल में रुकेंगे। इसके बाद होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री यूपी व इस्राइल के कृषि तकनीक के आदान-प्रदान एवं कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हो सकती है।

सीएम योगी, नेतन्याहू को विदा करने के बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाल डॉ. कंचन सरन के अनुसार इजराइल के पीएम मंगलवार को सुबह 11 बजे आगरा पहुंचेंगे।

Tags:    
Share it
Top