Home > मुख्य समाचार > दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी सुभान कुरैशी गिरफ्तार

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी सुभान कुरैशी गिरफ्तार

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी सुभान कुरैशी गिरफ्तार

26 जनवरी से पहले दिल्ली को...Editor

26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कुरैशी से बम बनाने का सामान बरामद हुआ है और वह बड़े बम धमाके की फिराक में बैठा हुआ था।

बता दें कि पी चिदंबरम जब गृहमंत्री थे, तो उन्होंने 50 वॉन्टेड लोगों की लिस्ट पेश की थी और इनमें आईएम के आतंकी कुरैशी का नाम भी शामिल था। बताया जाता है कि मुजाहिद्दीन के लड़कों को ब्लास्ट के उकसाने का काम कुरैशी ही करता था।
साथ ही दिल्ली नहीं देश के कई हिस्सों को बम से दहलाने वाली वारदातों में कुरैशी का हाथ शामिल रहा है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक 2008 के बम ब्लास्ट में मुजाहिद्दीन के जिन लड़कों को पकड़ा गया था, उन्होंने ने भी जांच में कुरैशी का नाम लिया था। इतना ही नहीं गुजरात में हुए ब्लास्ट में भी कुरैशी का हाथ था।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुरैशी को जिस वक्त गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा रही थी, उस दौरान उसने स्पेशल सेल के लोगों पर फायरिंग भी की। लेकिन बाद में उसे धर दबोच लिया गया।
पेशे के इंजीनियर कुरैशी को भारत का लादेन भी कहा जाता है। 11 जुलाई 2006 में मुंबई ब्लास्ट के बाद से कुरैशी पुलिस ही नहीं खुफिया एजेंसियों की रडार पर भी था। साथ ही दिल्ली, बंगलूरु और अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट में भी कुरैशी की भूमिका अहम रही थी।

Tags:    
Share it
Top