Home > मुख्य समाचार > मुस्लिम महिलाएं के हज जाने पर ओवैसी बोले- सऊदी के 'बदलाव' पर क्रेडिट ले रहे PM

मुस्लिम महिलाएं के हज जाने पर ओवैसी बोले- सऊदी के 'बदलाव' पर क्रेडिट ले रहे PM

मुस्लिम महिलाएं के हज जाने पर ओवैसी बोले- सऊदी के बदलाव पर क्रेडिट ले रहे PM

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन...Editor

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के अकेले हज जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। ओवैसी की कहना है कि ये बदलाव सऊदी अरब में करीब 3 साल पहले ही आ गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर झूठा श्रेय ले रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ओवैसी ने कहा कि 45 साल उम्र से ऊपर की महिलाएं ग्रुप में हज यात्रा कर सकती हैं। ओवैसी का कहना है कि सऊदी में महरम पर कैंची काफी समय पहले ही चला दी गई थी। महरम के नियम के हिसाब से महिला को हमेशा हज की यात्रा अपने पिता, भाई या पति के साथ ही सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में महिलाएं के अकेले हज जाने पर उनकी सरकार के कदम को बड़ी उपलब्धि करार दिया था।

Share it
Top