Home > मुख्य समाचार > चारा घोटाला केस: लालू यादव की 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करने में चार पेन की स्याही खत्म हुई

चारा घोटाला केस: लालू यादव की 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करने में चार पेन की स्याही खत्म हुई

चारा घोटाला केस: लालू यादव की 2400 पेज की फाइल पर हस्ताक्षर करने में चार पेन की स्याही खत्म हुई

चारा घोटाला के देवघर केस में...Editor

चारा घोटाला के देवघर केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 दोषियों की सजा सुनाई गई। खबरों के मुताबिक सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जस्टिस शिवपाल सिंह केस की 2400 पेज की फाइल पर दस्तखत करने में चार पेन की स्याही खत्म कर चुके हैं। लालू समेत सभी दोषियों पर सजा पर सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम चाम बजे सजा सुनाई गई।


चारा घोटाला में देवघर कोषागार आरसी 64ए/96 से 89 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने के केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपी दोषी करार दिए गए थे। रांची स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर को इन्हें दोषी करार दिया था। जिसके बाद लालू रांची की बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार में बंद हैं।

तीन जनवरी से मामले के दोषियों की सजा पर सुनवाई चल रही थी। लालू के वकील ने शुक्रवार को लालू की खराब सेहत का हवाला देते हुए जज से न्यूनतम सजा की अपील की थी। जिसके बाद जज ने सभी आरोपियों के साढ़े तीन साल की सजा दी। साथ ही लालू यादव पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Tags:    
Share it
Top