Home > मुख्य समाचार > बिटक्वाइन से अछूता नहीं रहा बच्चन परिवार, 2.5 साल में कमाया 110 करोड़ का मुनाफा

बिटक्वाइन से अछूता नहीं रहा बच्चन परिवार, 2.5 साल में कमाया 110 करोड़ का मुनाफा

बिटक्वाइन से अछूता नहीं रहा बच्चन परिवार, 2.5 साल में कमाया 110 करोड़ का मुनाफा

भारत सहित दुनिया भर में...Editor

भारत सहित दुनिया भर में वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन के असर से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी अछूते नहीं रहे। 2.5 साल पहले किए 1.6 करोड़ के निवेश पर उन्होंने बेटे अभिषेक के साथ मिलकर करीब 110 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।

2015 में किया था बिग बी ने निवेश
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बिग बी ने 2015 में पर्सनल इन्वेस्टमेंट के तौर पर 2.5 लाख डॉलर का निवेश सिंगापुर की एक कंपनी मेरेडियन टेक पीटीई में निवेश किया था। आरबीआई की ओर से अधिकृत लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत मेरीडियन में यह इन्वेस्टमेंट किया था।
ली मेरेडियन को तब कोई ज्यादा जानता नहीं था। इसका पता तब पता चला जब मेरेडियन की सहायक कंपनी ziddu.com को लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीदा। बिग बी द्वारा निवेश के वक्त Ziddu क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप थी।
दिसंबर 2017 में इसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी एंपावर्ड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बताया गया, जो अलग-अलग कॉन्टिनेंट्स की क्रिप्टोकरंसीज का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोफाइनेंस मुहैया कराती है।
1000 फीसदी बढ़ा शेयर
'ब्लॉकचेन' और 'क्रिप्टोकरंसी' जैसे शब्दों के कमाल की वजह से लॉन्गफिन का शेयर पिछले बुधवार से सोमवार के बीच 1000 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। शुक्रवार को जब Ziddu को खरीदने की डील का ऐलान हुआ तो शेयर 2500 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया।
Ziddu करता है क्रिप्टोकरेंसी में निवेश
बिटक्वाइन से अछूता नहीं रहा बच्चन परिवार, 2.5 साल में कमाया 110 करोड़ का मुनाफा

दिसंबर 2017 में ziddu ने अपने आप को एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर बताया था जो माइक्रोफाइनेंस के तहत क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पर पूरी दुनिया में निवेश करती है।
पांच दिन में लॉन्गफिन का शेयर 2500 फीसदी बढ़ा
पिछले बुधवार से लेकर शुक्रवार तक लॉन्गफिन के शेयरों में 2500 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इकॉनिमक टाइम्स के मुताबिक, इस बारे में अब तक अमिताभ की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Tags:    
Share it
Top