Home > मुख्य समाचार > तीन तलाक पर मोदी सरकार के बिल को AIMPLB ने किया नामंजूर, कहा- इसके प्रावधान अजीबोगरीब

तीन तलाक पर मोदी सरकार के बिल को AIMPLB ने किया नामंजूर, कहा- इसके प्रावधान अजीबोगरीब

तीन तलाक पर मोदी सरकार के बिल को AIMPLB ने किया नामंजूर, कहा- इसके प्रावधान अजीबोगरीब

तीन तलाक पर मोदी सरकार द्वारा...Editor

तीन तलाक पर मोदी सरकार द्वारा तैयार किए गए विधेयक को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नामंजूर कर दिया है। बोर्ड ने इसे संविधान विरोधी करार‌ दिया है।

लखनऊ के नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों की हुई बैठक में इस बिल के प्रारूप पर चर्चा हुई। जिसके बाद बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि इस बिल में रखे गए प्रावधान अजीबोगरीब है। यह किसी भी हाल में स्वीकार करने लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि शरिया में पहले ही तीन तलाक को अवैध ठहराया गया है।
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इसका कितना भी विरोध हो लेकिन सरकार इस मसले पर पीछे हटने वाली नहीं है। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ भाजपा को समर्थन दिया है। हम मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

Tags:    
Share it
Top