Home > मुख्य समाचार > 2G फैसले पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा, कांग्रेस की खुशी पर सरकार ने कसा तंज

2G फैसले पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा, कांग्रेस की खुशी पर सरकार ने कसा तंज

2G फैसले पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा, कांग्रेस की खुशी पर सरकार ने कसा तंज

2जी पर सीबीआई कोर्ट के फैसले...Editor

2जी पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद संसद से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस जहां इस फैसले के बाद खुश दिखाई दे रही है, वहीं सरकार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पलटवार किए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने २जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले पर कोर्ट के दिए फैसले पर सरकार का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि 2जी आबंटन में गड़बड़ी हुई है, कोर्ट के फैसले को सर्टिफिकेट न समझें। कोर्ट ने भी नीलामी की प्रक्रिया को गलत माना है।


उन्होंने कहा कि बिना नीलामी के स्पेक्ट्रम के लाइसेंस दिए गए। हमने नीलामी की तो ज्यादा पैसे मिले। 2008 में 2001 की दर से लाइसेंस दिए गए। आपको बता दें कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और DMK सांसद कनिमोझी को राहत दी है।
पढ़ें: 10 साल पुराने 2G घोटाले में कब क्या हुआ, जानिए बड़ी बातें
अदालत ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत ने माना कि इस मामले को साबित करने के लिए जांच एजेंसी के पास पर्याप्त सुबूत नहीं हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस फैसले पर पीएम मोदी को सदन में सफाई देनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस की सरकार पर 2जी को लेकर बहुत बार हमला किया गया।
राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस घोटाले की वजह से यूपीए 2 की सरकार चली गई वह घोटाला हुआ ही नहीं।
अदालत के फैसले पर पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन पर हमारा 'जीरो लॉस' का दावा सिद्ध हो गया है, जिन लोगों ने उन पर आरोप लगाए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।सिब्बल ने कहा, 'आज मेरी बात सिद्ध हो गई, कोई घोटाला नहीं, कोई घाटा नहीं।

Tags:    
Share it
Top