Home > राजनीति > AAP एक बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप‌िल म‌िश्रा का दावा- अपने ही सर्वे में हार रही पार्टी

AAP एक बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप‌िल म‌िश्रा का दावा- अपने ही सर्वे में हार रही पार्टी

AAP एक बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कप‌िल म‌िश्रा का दावा- अपने ही सर्वे में हार रही पार्टी

चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी...Editor

चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद का दोषी पाए जाने के बाद से ही दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में उठापटक तेज हो गई है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी शनिवार को अपने पार्टी दफ्तर पर दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।


वहीं आम आदमी पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पार्टी का इंटरनल सर्वे लेकर सामने आए हैं। उन्होंने इसे आम आदमी पार्टी का आंतरिक सर्वे बताते हुए इसमें पार्टी की हार की आशंका जताई है। उनका दावा है कि आप ने जो सर्वे कराया है उसमें उसे 20 में से 11 सीटों पर हार मिलने की रिपोर्ट है।

ये है सर्वे रिपोर्ट- कपिल मिश्रा का दावा
‌‌‌विधानसभा सीट विधायक आप की जीत आप की हार
चांदनी चौक अलका लांबा - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
द्वारका आदर्श शास्त्री - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
कालकाजी अवतार सिंह - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
गांधीनगर अनिल वाजपेयी - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवारर
नजफगढ़ कैलाश गहलोत - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
कस्तूरबा नगर मदन लाल - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
कोंडली मनोज कुमार - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
महरौली सीट नरेश यादव हो सकती है जीत -
लक्ष्मी नगर नितिन त्यागी - हो सकती है हार नहीं बदलेगा उम्मीदवार
वजीरपुरा राजेश गुप्ता - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
जंगपुरा - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
जनकपुरी राजेश ऋषि - कुमार विश्वास के करीबी होने के चलते टिकट मिलने की संभावना कम
बुराड़ी संजीव झा हो सकती है जीत -
रोहतास नगर सरिता सिंह - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
सदर बाजार सोम दत्त - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
नरेला शरद कुमार - नहीं बदलेगा उम्मीदवार
मोती नगर शिव चरण गोयल - ‌विधायक खुद ही चुनाव नहीं लड़ना चाहते
मुंडका सुखबीर सिंह - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
राजेंद्र नगर विजेंद्र गर्ग - हो सकती है हार बदल सकता है उम्मीदवार
तिलक नगर जरनैल सिंह - संजय स‌िंह के करीबी होने के चलते कटेगा टिकट

अंत में होगी सच्चाई की जीत
वहीं बीती रात इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी कि अंत में सच्चाई की ही जीत होती है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, 'जब आप सच्चाई और ईमानदारी पर चलते हैं तो बहुत बाधाएं आती हैं। ऐसा होना स्वाभाविक है। पर ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां आपकी मदद करती हैं। ईश्वर आपका साथ देता है। क्योंकि आप अपने लिए नहीं,देश और समाज के लिए काम करते हैं। इतिहास गवाह है कि जीत अंत में सचाई की होती है।'

Tags:    
Share it
Top