Home > मुख्य समाचार > वाराणसी: नगर निकाय के लिए वोटिंग जारी, हाईटेक कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी

वाराणसी: नगर निकाय के लिए वोटिंग जारी, हाईटेक कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी

वाराणसी: नगर निकाय के लिए वोटिंग जारी, हाईटेक कंट्रोल रूम से हो रही है निगरानी

PublicKhabar.com ...Public Khabar

PublicKhabar.com

वाराणसी. यूपी में लोकल बॉडी इलेक्शन के के सेकंड फेज का वोटिंग हो रहा है है। सेकंड फेज में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा बलिया व भदोही में भी वोटिंग हो रहा है। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
वाराणसी में वोटिंग के दौरान सुबह बूथों पर कम लोग नजर आए लेकिन बाद में वोटर्स की संख्या बढ़ती रही। एक बूथ स्थल पर 10 फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। कुछ वोटिंग स्थलों पर ईवीएम के खराब होने पर वोटर्स ने नारजगी जाहिर की।
यूपी में हो रहे लोकल बॉडी इलेक्शन के सेकंड फेज में हो रहा वाराणसी नगर निगम का चुनाव प्रदेश की राजनीति के लिए काफी महत्व रखता है। वाराणसी, रामनगर और गंगापुर में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे से वो‌टिंग हो रही है। तीनों निकायों में कुल 975 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
नगर निगम क्षेत्र में 910, नगर पालिका परिषद रामनगर में 55 और नगर पंचायत गंगापुर में 10 बूथों पर शनिवार की शाम चार बजे तक पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थीं।
नगर निगम, रामनगर पालिका और गंगापुर नगर पंचायत के कुल 124 वार्डों के लिए कुल 11 लाख 39 हजार 416 मतदाता हैं। तीनों निकायों में कुल 810 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सूबे की सबसे हाईप्रोफाइल सीट बने वाराणसी नगर निगम में महापौर पद के लिए छह जबकि पार्षद के लिए 608 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला काशी की जनता करेगी। पहली दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित होंगे।



नगर निगम वाराणसी

-महापौर पद के लिए प्रत्याशी- 6
-पार्षद पद के लिए प्रत्याशी- 607
-कुल वार्ड- 89 (प्रत्याशी के निधन के चलते एक वार्ड में चुनाव स्थगित है)
-274 वोटिंग केंद्र, 910 पोलिंग बूथ
-कुल मतदाता- 10,84,821
-पुरुष मतदाता: 5, 91, 334
-महिला मतदाता: 4, 93, 487
नगर पालिका रामनगर
-अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी- 11
-सभासद पद के लिए प्रत्याशी- 148
-कुल वार्ड- 25
-11 वोटिंग केंद्र, पोलिंग बूथ- 55
-कुल मतदाता- 48611
-पुरुष मतदाता: 25846
महिला मतदाता: 22765
नगर पंचायत गंगापुर
-अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी- 4
-सदस्य पद के लिए प्रत्याशी- 11
-कुल वार्ड- 10
-छह वोटिंग केंद्र, पोलिंग बूथ- 10
-कुल मतदाता- 5984
-पुरुष मतदाता: 3189
-महिला मतदाता: 2795

Tags:    
Share it
Top