Home > मुख्य समाचार > गुजरात और हिमाचल में ये हैं सीएम बनाए जाने के प्रबल दावेदार

गुजरात और हिमाचल में ये हैं सीएम बनाए जाने के प्रबल दावेदार

गुजरात और हिमाचल में ये हैं सीएम बनाए जाने के प्रबल दावेदार

बीजेपी नेतृत्व द्वारा गुजरात...Anonymous

बीजेपी नेतृत्व द्वारा गुजरात में सीएम दलने की अटकलों को लगभग खारिज किया जा रहा है। इसलिए पूरी संभावना है कि विजय रूपाणी ही वहां मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वे 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शपथ ले सकते हैं।

गुजरात में विजय रूपाणी का नाम पहले से घोषित है। चुनावों से पहले ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया था कि वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल अगली सरकार के भी मुखिया होंगे।
हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड ने मंगलवार को निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को विधायकों से विचार-विमर्श करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनकी रिपोर्ट आने के बाद शीर्ष नेतृत्व नाम तय करेगा।
चुनावों के नतीजे आने के बाद यह अटकलें जरूर चल निकली हैं कि जातीय समीकरण साधने के लिए बीजेपी अपने पुराने फैसले में बदलाव कर सकती है। इसलिए नए दावेदारों के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया के नाम भी चल पड़े हैं।
उधर, हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की तलाश के लिए बीजेपी में शीर्ष स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। अनुभव और जनाधार को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नामों पर विचार हो रहा है। इसमें वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी फिलहाल नकारा नहीं जा सकता।
जयराम ठाकुर लगातार पांचवां चुनाव जीतकर आए हैं। जिला मंडी के निर्विवाद नेता हैं। इस बार मंडी जिला ने भाजपा को नौ सीटें जीतकर दी हैं। जयराम पूर्व बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Share it
Top