Home > मुख्य समाचार > नए साल का तोहफा: जानिए, घर बैठे मिलेंगी बैंकों की कौन सी सुविधाएं

नए साल का तोहफा: जानिए, घर बैठे मिलेंगी बैंकों की कौन सी सुविधाएं

नए साल का तोहफा:  जानिए, घर बैठे मिलेंगी बैंकों की कौन सी सुविधाएं

न्यू ईयर 1 जनवरी 2018 से देश...Anonymous

न्यू ईयर 1 जनवरी 2018 से देश भर के बैंक अपने ग्राहकों को खास सुविधा देने जा रहे हैं. आरबीआई चंडीगढ़ के एक अधिकारी के मुताबिक बैंक अब घर बैठे ही आपको पैसे निकालने और चेक बुक जारी करने की सुविधा देंगे.

लेकिन इस सुविधा का लाभ कुछ चुनिंदा लोग ही उठा पाएंगे. निर्देशों के तहत, 70 साल से अधिक उम्र के लोगों, विकलांग व्यक्तियों और नेत्रहीनों व्यक्तियों को इस सुविधा का उपलब्ध कराई जाएगी.
खबरों के मुकाबिक बैंकों को यह व्यवस्था 31 दिसंबर 2017 तक लागू करनी है. साथ ही इसकी पब्लिसिटी भी करना है. इसके लिए बैंक को अपनी ब्रांच के साथ ही वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी देनी होगी.
घर में ही कैश की डिलिवरी मिलेगी. डीडी की डिलिवरी घर में ही मिल जाएगी. नो यूअर कस्टमर (केवाईसी) घर से ही जमा हो जाएगा. साथ ही आपको लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बैंक नहीं जाना होगा.
जिन सीनियर सिटीजन ने केवाईसी कर दिया है, उनका अकाउंट ऑटोमेटिक सीनियर सिटीजन अकाउंट्स में बदल जाएगा. यह जन्मतिथि और दूसरी जानकारियों के आधार पर होगा.

Share it
Top